रणजी टीमों के प्लेयर्स को भी देना होगा यो-यो टेस्ट!
नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली ने देश का नेतृत्व करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि फिटनेस के मुद्दे पर कोई कोताही नहीं बरती जाए। इसी नक्शेकदम पर चलते हुए जल्द ही भारतीय क्रिकेट प्रणाली में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसमें राज्यों की टीमों को सीनियर टीम का अनुसरण करना होगा। इसका मकसद राज्य टीम और राष्ट्रीय टीम के बीच फिटनेस की खाई को कम करना है ताकि युवा खिलाड़ी आसानी से राज्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रणाली में ढल सकें। हाल ही में, बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (हृष्ट्र) में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जहां भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच शंकर बसु ने राज्य की कुछ टीमों के कोचों के साथ सत्र आयोजित किया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षकों को शारीरिक और सामरिक प्रशिक्षण सहित विभिन्न परीक्षणों से गुजरना पड़ा।

No comments