Breaking News

भंडारी को पीटने वाले क्रिकेटर पर ष्ठष्ठष्ट्र ने लगाया आजीवन प्रतिबंध

नई दिल्ली। दिल्ली क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अमित भंडारी को अपने साथियों के साथ पीटने वाले अंडर-23 क्रिकेटर अनुज डेढा और उसके भाई नरेश को दिल्ली ऐंड ड्रिस्ट्रिक क्रिकेट असोसिएशन (ष्ठष्ठष्ट्र) ने आजीवन प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। ष्ठष्ठष्ट्र के अध्यक्ष रजत शर्मा ने इन खिलाडिय़ों पर बैन लगाने के साथ ही भंडारी पर में कुछ खास खिलाडिय़ों को चुनने का दबाव संबंधी शिकायतों की जांच शुरू कराने को भी कहा है।


No comments