इंडिगो और जेट की उड़ानें रद्द
नई दिल्ली। इंडिगो और जेट की उड़ाने लगातार रद्द हो रही हैं। जहां इंडिगो रोजाना 30 फ्लाइट कम कर रहा है, वहीं जेट ने भी हर दिन 15 फ्लाइट कैंसल की हैं। दरअसल रनवे मरम्मत, खराब मौसम और पायलटों की कमी की वजह से उड़ानें रद्द हो रही हैं। यही वजह है कि हवाई किराए 25 से 30 फीसदी से भी ज्यादा बढ़े हैं। एयरलाइंस अब विदेशों से भी पायलेट ला रही हैं। 2019 में इंडिगो 100 से ज्यादा विदेशी पायलट लाने की तैयारी में है।

No comments