Breaking News

बहन प्रियंका पर बोले राहुल गांधी- इस भूमिका में सफल हुईं तो नई जिम्मेदारी भी दूंगा

नईदिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ तैयार हुए महागठबंधन में कोई दरार नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट है जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कई मुद्दों पर पीएम मोदी से मतभेद है. राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को महासचिव बनाए जाने पर भी बात की.
राहुल गांधी ने कहा कि महासचिव के तौर पर प्रियंका की भूमिका सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं रहेगी वह राष्ट्रीय राजनीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. राहुल ने कहा, 'वह महासचिव हैं तो जाहिर है उनकी भूमिका राष्ट्रीय होगी. मैंने उन्हें एक काम दिया है.. इसमें वह सफल हुईं तो उन्हें मैं दूसरी जिम्मेदारी भी दूंगा.Ó इस इंटरव्यू में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 15 साल के अपने राजनीति करियर में उन्होंने ऐसी विपक्षी एकता नहीं देखी. उन्होंने कहा, 'आज यदि मैं गडकरी, स्वराज, राजनाथ सिंह या बीजेपी के पूरे लीडरशिप से बात करता हूं और यदि वे पीएम मोदी के नेतृत्व के खिलाफ नजर आते हैं तो मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. असल में विपक्ष एकजुट है और बीजेपी बंटी हुई है.Ó गांधी ने कहा कि विपक्ष तीन मुद्दों पर एकजुट है. पहला- बेरोजगारी, दूसरा- किसानों की समस्याएं और तीसरा है, 'मोदी और आरएसएस को देश की संस्थाओं को बर्बाद करने से रोकना.Ó


No comments