एच नहर के किसानों ने मांगा पानी
- मंगलवार की दो बारियां हुईं प्रभावित
श्रीगंगानगर। गंगनहर प्रणाली की एच नहर के किसानों ने आज जिला कलेक्टर से मिलकर पानी मांगा है। उन्होंने कहा कि वरियता क्रम के अनुसार नहर नहीं छोडऩे की वजह से मंगलवार की लगातार दो बारियां पिट गई हैं। इस खेतों में खड़ी फसल सूख रही है। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक जो पानी का वितरण किया गया है, उसमें अनियमितता बरती गई है। एच नहर के काश्तकार रामकुमार, श्रवण कुमार, कृष्ण कुमार, सुखमंदर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हरचंद, विजय कुमार आदि ने कहा कि बार-बार सिंचाई अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जाता है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती। सरसों, जौ और गेहूं की फसल को पानी की आवश्यकता है। दो पानी न मिलने से फसलें बिलकुल बर्बाद हो गई हैं।
श्रीगंगानगर। गंगनहर प्रणाली की एच नहर के किसानों ने आज जिला कलेक्टर से मिलकर पानी मांगा है। उन्होंने कहा कि वरियता क्रम के अनुसार नहर नहीं छोडऩे की वजह से मंगलवार की लगातार दो बारियां पिट गई हैं। इस खेतों में खड़ी फसल सूख रही है। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक जो पानी का वितरण किया गया है, उसमें अनियमितता बरती गई है। एच नहर के काश्तकार रामकुमार, श्रवण कुमार, कृष्ण कुमार, सुखमंदर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हरचंद, विजय कुमार आदि ने कहा कि बार-बार सिंचाई अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जाता है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती। सरसों, जौ और गेहूं की फसल को पानी की आवश्यकता है। दो पानी न मिलने से फसलें बिलकुल बर्बाद हो गई हैं।

No comments