Breaking News

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनावी कमेटियां तैयार, जल्द होगी घोषणा

- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों से कई नेताओं को स्थान मिलने की संभावना
श्रीगंगानगर। कांग्रेस पूरी तरह से लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। रणनीति से लेकर ग्राउंड वर्क तक सभी पहलुओं पर फोकस किया जा रहा है। अब सबकी निगाहें चुनावी कमेटियों पर टिकी हैं। जल्द ही इन कमेटियों की घोषणा होने की संभावना है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों से कई नेताओं को चुनाव समितियों मेंं जगह मिलने की संभावना है।
विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस ने विभिन्न कमेटियां गठित की थीं, उनमें श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों से विभिन्न नेताओं को शामिल किया गया है। कुलदीप इंदौरा को स्पोक्स पर्सन बनाया गया। साथ ही उन्हें प्रदेश चुनाव समिति का सदस्य भी बनाया गया। हनुमानगढ़ से सुरेन्द्र दादरी को पेनालिस्ट तथा घोषणा समिति का सदस्य बनाया गया। हनुमानगढ़ के पवन गोदारा और अभिमन्यु पूनिया भी प्रदेश चुनाव समिति सदस्य बनाए गए। मनीष धारणिया को भी समिति सदस्य बनाया गया।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब सबकी निगाहें चुनावी कमेटियों पर टिकी हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनावों के समय बनी चुनावी समितियों को ही मामूली फेरबदल के साथ बरकरार रखा जाएगा। प्रचार प्रकाशन कमेटी में डॉ. सीपी जोशी की जगह महेश जोशी को अध्यक्ष बनाना तय हुआ है। डॉ. सीपी जोशी के विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर होने के कारण उनकी जगह अब सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को प्रचार-प्रकाशन कमेटी का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया है। अगर मामूली फेरबदल के साथ लोकसभा चुनाव के लिए कमेटियां बनाई गईं तो दोनों जिलों से कई नेताओं को उनमें जगह मिलना तय माना जा रहा है।


No comments