Breaking News

सड़क है नहीं, गंदे पानी से लोग परेशान

- गुरुनगर व श्याम नगर के लोगों ने दिया ज्ञापन
श्रीगंगानगर। गुरुनगर से श्याम नगर की पुली तक सड़क निर्माण की मांग की गई है। इस मांग को लेकर वार्ड नं. 7 के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जगदेव सिंह, तारा सिंह, मंजीत सिंह, रणजीत, दत्तारसिंह आदि की और से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि गुरुनगर की पुली से लेकर श्याम नगर की पुली तक सड़क नहीं है।
सड़क नहीं होने के कारण नालियों का पानी रास्ते पर फैला रहता है। इससे कीचड़ की स्थिति रहती है। बच्चे व बुढ़े कीचड़ के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं। सड़क नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में जिला कलक्टर से मौका निरीक्षण कर सड़क निर्माण का आग्रह किया गया है।


No comments