Breaking News

अब हैकर्स से ऐसे बचेगा कंप्यूटर का डाटा

- पढ़ाई में शामिल हुआ ये खास कोर्स
नईदिल्ली। बड़ी-बड़ी कंपनियों, डिफेंस, रिसर्च इंस्टीट्यूट का सीक्रेट डाटा. सरकारी बेवसाइट और आपके पर्सनल कंप्यूटर का डाटा अब और सुरक्षित होने जा रहा है. हैकर्स से लडऩे के लिए अब साइबर सोल्जर्स तैयार होंगे. ये साइबर सोल्जर्स आपके डाटा को सुराक्षित करेंगे. साइबर सोल्जर्स को पढ़ाए जाने वाले खास कोर्स के लिए सरकार ने इजाजत दे दी है. ये कोर्स है ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस.
इस बारे में डॉ. बीआर अंबेडकर विवि के इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व प्रोफेसर दिवाकर तिवारी बताते हैं, वैसे तो ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के एक नहीं कई फायदे हैं. नौकरी के लिहाज से इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए इसे गेट वे ऑफ जॉब भी कह सकते हैं. ये कोर्स कंप्यूटर साइंस, बीटेक और एमटेक में पढ़ाया जाएगा. अब तो सरकार ने बजट में भी इसे अनुमति दे दी है. अभी तक सिर्फ एक चैप्टर के रूप में इसकी थ्योरी पढ़ाई जा रही थी. लेकिन अब प्रेक्टिकल भी होंग. इंजीनियरिंग की पढ़ाई में शामिल होने के बाद छात्रों के लिए खासतौर से ऑटो मोबाइल, कोयले आदि की खान, ऑयल एण्ड गैस, रक्षा संस्थान और ऐथिकल हैकर्स के रूप में बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब के रास्ते खुलेंगे.

No comments