Breaking News

यूपी एटीएस ने सहारनपुर से दबोचा आतंकी शाहनवाज

- जैश के इशारे पर कराता था भर्ती
सहारनपुर। यूपी एटीएस ने सहारनपुर जिले से जैश आतंकी शाहनवाज अहमद तेली को गिरफ्तार किया है। शाहनवाज जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। बताया गया कि शाहनवाज जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर आतंकियों की भर्ती कराता था। शाहनवाज लंबे समय से देवबंद में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पश्चिमी यूपी में एटीएस का बड़ा ऑपरेशन जारी है। वहीं इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह लखनऊ में एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूचना मिल रही है एटीएस की टीम ने शाहनवाज के अलावा और भी कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए पांचों युवकों से पूछताछ चल रही है। एटीएस की टीम ने गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे देवबंद के एक मोहल्ला में एक मकान में छापेमारी कर सभी पांचों आरोपियों को पकड़ा है।


No comments