Breaking News

अतिक्रमण मुक्त रास्ते पर फिर अवैध कब्जे का प्रयास

- पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप की सड़क बनाने की मांग
श्रीगंगानगर। नगर परिषद की ओर से श्रीगोशाला व दधिमथी संस्कृत पाठशाला के पास सार्वजनिक भूमि पर किए जिस अतिक्रमण को रविवार को हटा दिया गया था, वहां अब सड़क बनाने की मांग की गई है, ताकि पुन: स्थायी अतिक्रमण नहीं हो जाए। वहीं पुलिस की मौजुदगी में सड़क की भूमि पर हुए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई के बावजूद मलबा डालकर पुन: रास्ता बंद कर दिया गया है।
इस मामले को लेकर नगर परिषद के कुछ पार्षदों ने उपखण्ड अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक को अलग-अलग ज्ञापन भी दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय दावड़ा, पार्षद पवन गौड़, रामगोपाल यादव, राजा चुघ, मनीराम स्वामी, अभिषेक दाधिच, रवि चौहान, चैतन सोनी, हरजीत सोनी आदि की और से उपखण्ड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में अतिक्रमण मुक्त भूमि पर सड़क निर्माण की मांग की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक के नाम से दिए ज्ञापन में अतिक्रमण की मंशा रखने वाले कुछ लोगों पर नगर परिषद अधिकारियों, कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने और शिकायतकर्ता अजय दावड़ा से झगड़े की आशंका जताते हुए दूसरे पक्ष को पाबंद करने की मांग की गई है।


No comments