Breaking News

बीकानेर कलेक्टर ने दिया पाक नागरिकों को 48 घंटे में छोडऩे का आदेश

बीकानेर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद राजस्थान के बीकानेर में पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में जिला छोडऩे का अल्टीमेटम दिया गया है. बीकानेर में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को इस समयसीमा के अंदर जिला छोड़कर जाना होगा. जानकारी के अनुसार पुलवामा आंतकी हमले से आमजन में पाकिस्तान के खिलाफ जन आक्रोश को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम ने यह आदेश जारी किए हैं. बीकानेर जिले की सीमा पाकिस्तान से लगती है. पाकिस्तानी सीमा के पास का संवेदनशील क्षेत्र पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर रहा है. यहां आईएसआई सक्रिय रही है और जासूसी के लिए अपने एजेंट भी भेजती रही है. अब तक ऐसे कई जासूस सीमा क्षेत्र से पकड़े जाते रहे हैं. जिला मजिस्ट्रेट के इस आदेश के साथ ही बीकानेर में सुरक्षा की दृष्टि से पाक नागरिकों के रहने, घूमने और ठहराव करने पर रोक लगा दी है.

No comments