Breaking News

28 फरवरी तक कार्मिको का डाटा अपडेट करें: कलक्टर

लोकसभा आम चुनाव 2019
 श्रीगंगानगर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्मिकों का डेटा लोकसभा आम चुनाव 2019 हेतु प्रमाणित कर फ्रीज करने के निर्देश दिये है। समस्त आहरण वितरण अधिकारी पोर्टल पर अपने पे-मैनेजर / प्री पे-मैनेजर के डीडीओ आईडी / पासवर्ड से लाग-इन कर 28 फरवरी तक आवश्यक रूप से सूचना अद्यतन कर तथा इस आशय का प्रमाण पत्र संबधित तहसील कार्यालय मे भौतिक रूप से जमा करवा कर ई-मेल आईडी कपव.हदह/दपबण्पद पर मेल करावें। किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर मतदान दल गठन प्रकोष्ठ (कलैक्ट्रेट) श्रीगंगानगर मे सम्पर्क कर सकते है।

No comments