डायरेक्टर ने किया था खुलासा, 'कामसूत्र की शूटिंग के दौरान चेक करने आते थे 21 विधायक
नई दिल्ली। मशहूर फिल्म मेकर मीरा नायर साल 2018 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुईं थी. लिटरेचर फेस्टिवल में अपने सेशन के दौरान उन्होंने बोल्ड फिल्मों की शूटिंग के दौरान आने वाली परेशानियों का जिक्र किया था. इसी दौरान उन्होंने कामसूत्र की शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया. मीरा नायर ने बताया कि जब वह 'कामसूत्र की शूटिंग करने के लिए जयपुर पहुंची थी तब वहां के 21 विधायक हर रोज सेट पर आकर ये चैक करते थे कि कहीं वह पॉर्न मूवी तो नहीं बना रही है. मीरा नायर की फिल्म कामसूत्र बोल्ड सीन्स से भरी हुई थी. रिलीज के बाद फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाया गया और इसकी सराहना भी हुई. हालांकि विवादित टाइटल की वजह से ये फिल्म देश के कई हिस्सों में रिलीज नहीं हो पाई थी. बता दें कि मीरा नायर 'मिसिसिप्पी मसाला 'द नेमसेक , 'मानसून वेडिंग , 'कामसूत्र और 'सलाम बॉम्बेÓ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी में हमेशा पैसे की कमी रही है. उन्होंने कहा, फिल्म निर्माण के लिए जरूरी है कि आपके पास पैसा हो, लेकिन मैंने इसकी भरपाई अपनी इमेजिनेशन पॉवर से की.
No comments