हरमनप्रीत अब भी चोटिल, टी20 में मंधाना करेगी भारत की अगुआई
मुंबई। टखने की चोट से उबर रही भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगी। चोटिल होने के कारण हरमनप्रीत को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। उनकी अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं। मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है।

No comments