Breaking News

स्टेडियम में फुटबॉलर इमिलियानो साला की मौत पर मजाक, 2 सपॉर्टर बैन

लंदन। फुटबॉलर इमिलियानो साला की मौत पर जहां एक तरफ लोग दुख जता रहे हैं, वहीं साउथम्पटन क्लब और कार्डिफ के बीच शनिवार को हुए प्रीमियर लीग के मुकाबले में अजीब ही वाकया हुआ। साउथम्पटन क्लब के 2 सपॉर्टर इस फुटबॉलर की मौत का मजाक बनाते नजर आए। हालांकि क्लब ने वादा किया कि जो समर्थक साला की मौत पर मजाक बना रहे थे, उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर इमिलियानो साला के शव की पहचान होने के बाद कार्डिफ टीम अपना पहला मैच खेल रही थी। इस मैच में घरेलू टीम साउथम्पटन के सपॉर्टर उनकी मौत पर मजाक बनाते दिखे। सेंट मैरी स्टेडियम में मेहमान टीम के समर्थकों की तरफ उन्होंने 'एयरोप्लेन, जैसे इशारे किए। इस मैच में कार्डिफ सिटी ने साउथम्पटन को 2-1 से मात दी। मैच के बाद एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 2 समर्थकों की पहचान कर ली गई। साउथम्पटन क्लब ने पुष्टि की है कि दोनों से पुलिस ने पूछताछ की और घटना पर अत्यंत कड़ा रुख अपनाने की बात कही।


No comments