Breaking News

मोटरसाइकिल-पिकअप में टक्कर दो युवकों की मौत, 14 जने घायल

सादुलशहर। हनुमानगढ़ मार्ग पर जेबीबीटी कॉलेज के निकट आज सुबह पिकअप जीप व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार हादसे में बाइक सवार 28 वर्षीय संजय पुत्र बिरजू सिंह निवासी धींगतानिया व पिकअप जीप में सवार 22 वर्षीय गोविन्द पुत्र बुधराम निवासी खैरूवाला की मौत हो गई। हादसे में घायल 14 जनों को एम्बूलैंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया, जबकि 6 जनों को सादुलशहर में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव खैरूवाला व आसपास गांवों के लोग पंजाब में किन्नू तोडऩे की मजदूरी करने के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार संजय से पिकअप जीप की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर एम्बूलैंस के टीएमटी प्रदीप मूंड व पायलट भूप सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में घायल मजदूरों सुमित्रा देवी, सुखदेव सिंह, सेवा सिंह, रामलाल, जगसीर कौर, लक्ष्मी बाई को सादुलशहर में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया।


No comments