हरियाणा में 12 को मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद
हरियाणा। लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र से करने जा रहे हैं. इस दिन पीएम मोदी 'स्वच्छ शक्ति 2019Ó के तहत देश भर से आये करीब साढ़े सात हजार महिला स्वच्छताकर्मी और हरियाणा के करीब 15 हजार महिला पंच और सरपंच को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण काम करने वालों को सम्मानित भी करेंगे. दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत 11 फरवरी से होगी, जिसमें देशभर से आयी महिला स्वच्छकर्मियों द्वारा हरियाणा में किए गए स्वच्छता के कार्यों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं पीएम मोदी को रूबरू करवाएंगे. कार्यक्रम के पहले दिन देशभर से आयी महिला स्वच्छताग्राहियों को हरियाणा में महिलाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी.

No comments