Breaking News

दिल्ली में 105 'गेस्ट हाउसÓ के एनओसी रद्द

- एमसीडी ने मांगी लिस्ट
नई दिल्ली। पहाडग़ंज और करोलबाग में करीब 105 होटलों का एनओसी दिल्ली फायर विभाग ने रद्द कर दिया है. ये अर्पित होटल के जैसे ही बतौर गेस्ट हाउस रजिस्टर्ड थे लेकिन इनसे होटलों का काम लिया जा रहा था. दिल्ली फायर विभाग की एक मुहिम में पाया गया कि ये सभी फायर फाइटिंग के उपकरण लगा तो लेते हैं लेकिन उनका मेंटेनेंस नहीं करते. यही वजह है कि इमरजेंसी के समय आग बुझाने के लिए ये मशीनें नहीं चल पातीं और हादसा बड़ा हो जाता है. डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया कि, 'फायर विभाग हर तीन साल में इंसपेक्शन करता है उससे पहले नहीं. तब तक मशीनें बिना मेंटनेंस के खराब हो जाती हैं, ये रोज नहीं चेक की जा सकती. 12-13 फरवरी की दरम्यानी रात को करोलबाग के अर्पित होटल की आग में 17 लोगों की मौत के बाद फायर विभाग की मुहिम में कुल 145 गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया गया जिनमें से 105 के एनओसी को सस्पेंड किया गया है. ये सभी गेस्ट हाउस हैं.


No comments