Breaking News

कपिल के शो पर बोले इमरान हाशमी, ्Kiss में मज़ा तो आता है पर बड़ा खतरा भी है

भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फिर से छोटे परदे पर धमाकेदार वापसी की है और अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो से वे दर्शकों को खूब हंसा भी कर रहे हैं। जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि कपिल के इस शो में बड़े बड़े दिग्गजों को बुलाया जाता है। बड़े से बड़े कलाकार इस शो में आकर इस शो की शान में चार चांद लगाते हैं। एक बार फिर से इस शो के शुरु होने पर इस कॉमेडी शो में दिग्गजों का आना जारी है।  बता दें कि इस शो में इस हफ्ते कपिल शर्मा के साथ बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी नजर आएंगे। कपिल शर्मा के शो में आना और बिना टांग खिंचाई के जाना, हो ही नहीं सकता है। इस शो में कपिल इमरान हाशमी की काफी टांग खिंचाई करते नजर आएंगे। यानि कि कपिल शर्मा इमरान हाशमी की ऑनस्क्रीन किसिंग का जमकर हंसी मज़ाक करेंगे। हाल ही में इस शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें इमरान कहते नजर आ रहे हैं कि जो मैं फिल्मों में करता हूं, वो खतरों से खाली नहीं हैं। बीबी की जो चप्पल पड़ती है घर पर। इसके बाद कपिल कहते हैं, बहुत बड़ा खतरा मौल लेते है इमरान। पर मज़ा भी बड़ा आता है। आप भी डालें इस प्रोमों पर एक नजऱ...

No comments