Breaking News

एनसीईएल घोटाले में पूर्व ष्टस्नह्र कोटियन गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 5,600 करोड़ रुपये के एनएसईएल (नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड) घोटाला मामले में पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी शशिधर कोटियन को गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि कोटियन को घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार को अदालत के सामने पेश किया गया। अदालत ने उसे 28 जनवरी तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने नये तथ्य सामने आने का हवाला देकर इस बारे में पूछताछ करने के लिये हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।

No comments