Breaking News

गीत-संगीत के बीच काव्य सजी महफिल

श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय कला मन्दिर की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत 'ऐ मेरे वतन के लोगोंÓ कार्यक्रम चौधरी रामजस कला सदन में सम्पन्न हुआ।
सचिव सुरेन्द्र कच्छवाहा ने बताया कि संगीत गुरु आशा सोबती, विमल बिहाणी, सरिता बिहाणी, करणी सिंह भादू एवं अध्यक्ष निर्मल ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में संगीत गुरू आशा सोबती के शिष्यों संयम ग्रोवर, एकम सचदेवा, चहल धींगड़ा, ज्योति छिम्पा, आस्था सचदेवा, कोमल चावला, रिद्धि सरावगी, आराधना अपर्णा कल्ला, साक्षी सोबती व स्नेहा उतरेजा द्वारा सामूहिक गायन 'तेरी है जमीं, तेरा आसमानÓ, रितिश गोयल, मुकेश सोनी, घनश्याम ढालिया, श्रेयास जैन, आशी सिंह, वृन्दा बंसल, जितेन्द्र कौर, गुन्जन कटारिया ने सामूहिक गायन 'सुनो गौर से दुनिया वालोंÓ, रितुसिंह ने कविता, जिया सेतिया ने गायन 'ऐ वतन मेरे आबाद रहे तूÓ, एकम सचदेवा, संयम ग्रोवर, चहल धींगड़ा, वृन्दा बंसल, अनामिका दीप्ति, जितेन्द्र कौर द्वारा सामूहिक गायन 'ये दुनिया इक दुल्हन आई लव माई इण्डियाÓ, संदीप भांभू ने गीत 'क्रान्ति का केसरियाÓ, घनश्याम ढालिया, मुकेश सोनी, रीतिका गोयल, श्रेयास जैन, वृन्दा बंसल, आशी सिंह, जितेन्द्र कौर, ज्योति छिम्पा, गुंजन कटारिया व अनामिका दीप्ति द्वारा मेलोडी सामूहिक गीत 'आशाएँ, आशाएँ, आशाएँÓ, शायर अरुण शहैरिया ने काव्य पाठ किया।

No comments