एसपी से मिले मंडी समिति के अधिकारी
- मंडी परिसर से यूनियन को बाहर रखने की मांग की
श्रीगंगानगर। दोपहर बाद इस घटनाक्रम को लेकर फल-सब्जी मंडी समिति के अधिकारियों ने एसपी हेमंत शर्मा और एडीएम (प्रशासन) नख्तदान बारहठ को पत्र देकर यूनियन को मंडी परिसर से बाहर रखने की मांग की। फल-सब्जी मंडी सचिव रामप्रताप कलवासिया और सहायक सचिव हेमराज गुरहानी ने एसपी-एडीएम को सौंपे पत्र में बताया कि पिकअप यूनियन की वजह से मंडी में अव्यवस्था है। व्यापारी भी परेशान हैं। बीती रात खूनी संघर्ष हो गया, इस वजह से आज व्यापारियों ने मंडी बंद कर दी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिकअप यूनियन को मंडी परिसर से बाहर किया जाए। इस पर एसपी ने आश्वस्त किया कि मंडी परिसर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे नहीं दी जाएगी। उन्होंने सीओ सिटी रोशनलाल पटेल को निर्देशित किया कि संबंधित यूनियन को मंडी परिसर से बाहर करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। गुरहानी ने बताया कि सीओ सिटी ने दोपहर बाद मिलने के लिए बुलाया है।
श्रीगंगानगर। दोपहर बाद इस घटनाक्रम को लेकर फल-सब्जी मंडी समिति के अधिकारियों ने एसपी हेमंत शर्मा और एडीएम (प्रशासन) नख्तदान बारहठ को पत्र देकर यूनियन को मंडी परिसर से बाहर रखने की मांग की। फल-सब्जी मंडी सचिव रामप्रताप कलवासिया और सहायक सचिव हेमराज गुरहानी ने एसपी-एडीएम को सौंपे पत्र में बताया कि पिकअप यूनियन की वजह से मंडी में अव्यवस्था है। व्यापारी भी परेशान हैं। बीती रात खूनी संघर्ष हो गया, इस वजह से आज व्यापारियों ने मंडी बंद कर दी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिकअप यूनियन को मंडी परिसर से बाहर किया जाए। इस पर एसपी ने आश्वस्त किया कि मंडी परिसर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे नहीं दी जाएगी। उन्होंने सीओ सिटी रोशनलाल पटेल को निर्देशित किया कि संबंधित यूनियन को मंडी परिसर से बाहर करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। गुरहानी ने बताया कि सीओ सिटी ने दोपहर बाद मिलने के लिए बुलाया है।
No comments