यहां देखें शकीला के दिलचस्प पोस्टर, 'हसीना का पसीना,से लेकर 'जंगल में मंगल,तक
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म 'शकीला,के अबतक कई पोस्टर सामने आ चुके है। वहीं अब मंगलवार ऋचा ने फिल्म का एक और पोस्ट रिलीज किया है। इस पोस्टर पर लिखा है- 'हसीना का पसीना... गांव में गर्मी बहुत है। इस दौरान ऋचा बेहद ही हॉट लग रही है। वहीं कुछ दिनों पहले भी एक पोस्टर रिलीज किया था, जिसपर लिखा था- क्यों गिर गया क्या? इसके अलावा जंगल में मंगल, पापी पप्पी, जैसे बोल्ड टाइटल संग पोस्टर ऋचा ने शेयर किए है। पोस्टर के टाइटल बेहद हिलेरियस और बोल्ड हैं और इन सभी में ऋचा अलग-अलग लुक में दिखाई दे रही है। बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एडल्ट फिल्म स्टार के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे हैं, साथ ही यह अपना कैलेंडर बनाने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म की बात करें तो यह साउथ एक्ट्रेस शकीला की बायोपिक है। शकीला खान मलयालम फिल्?म इंडस्?ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रही है। शकीला भी अपनी इस बायोपिक में केमियो करती नजर आएंगी। निर्देशक इंद्रजीत लंकेश ने अपने एक बयान में कहा था,,कैमियो के अलावा वह फिल्म का अभिन्न हिस्सा हैं, जिन्होंने टीम को अपने जीवन के बारे में रोचक चीजें बताई, चाहे वह उनकी जीवन से जुड़ी हुई हो या कला निर्देशन से हो।,
No comments