Breaking News

आज से शुरू होगा इफ्फ़़स का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

- पांच दिन में दिखाई जाएंगी 19 देशों की 62 फिल्में
श्रीगंगानगर। नोजगे पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय इंटरनेशनल फि़ल्म फेस्टिवल ऑफ श्रीगंगानगर शनिवार शाम सवा तीन बजे शुरू होगा। इसमें 19 देशों की कुल 62 फिल्में दिखाई जाएंगी। फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ. दुष्यन्त ने बताया कि आयोजन में 38 देशों की कुल 165 फिल्में आई थीं। इनमें से प्रथम चरण में छंटनी के बाद 62 फिल्मों का चयन प्रदर्शन के लिए किया गया।
डॉ. दुष्यंत के अनुसार किसानों के दर्द पर बनी पंजाबी फिल्म 'चमÓ इस फेस्टिवल की ओपनिंग फिलम होगी। इसे नॉन कंपीटिशन केटेगरी में दिखाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष डॉ. अर्जुनदेव चारण मुख्य अतिथि होंगे।
फेस्टिवल का समापन 23 जनवरी को अवार्ड सेरेमनी के साथ होगा। समापन नेशनल अवार्ड विनर फिल्ममेकर श्रीराम डाल्टन के निर्देशन में बनी फि़ल्म 'स्प्रिंग थंडरÓ के साथ होगा। फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर सुभाष सिंगाठिया ने बताया कि पिछले साल इस फि़ल्म को अमेरिका के बेएरिया फि़ल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिला था। गोहाटी फिल्म फेस्टिवल में इसका इंडिया प्रीमियर हुआ था।
फि़ल्म झारखंड में आदिवासियों के अपनी ज़मीन और मूल अधिकारों की लड़ाई के मुद्दे को केंद्र में रखते हुए प्रकृति के साथ मनुष्य के तालमेल-सहजीवन का बड़ा संदेश देती है।

No comments