कर्नाटक संकट और गहराया
- सीएम एचडी कुमारस्वामी ने दी पद छोडऩे की धमकी
नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया कैंप की ओर से हो रहे हमलों से आहत होकर पद छोडऩे की धमकी दी है।
कांग्रेस विधायकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना नेता बताए जाने पर कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। मैं उसके लिए सही शख्स नहीं हूं...। अगर वे ऐसा ही करते रहना चाहते हैं, तो मैं पद छोड़ देने के लिए तैयार हूं। वे हद पार कर रहे हैं... कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रित करना चाहिए।
बता दें कि कुमारस्वामी का बयान ऐसे समय पर आया है जब सिद्धारमैया के समर्थक विधायकों ने उन्हें अपना सीएम बताया था। कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने सोमवार को सिद्धारमैया समर्थकों के बयान पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को इन सब मुद्दों को देखना होगा। मैं इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। यदि वे इन सबके साथ जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोडऩे के लिए तैयार हूं। वे सीमा रेखा लांघ रहे हैं...कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना होगा।Ó
उपमुख्यमंत्री ने कहा- इसमें गलत क्या है
इस बीच सीएम कुमारस्वामी के पद छोडऩे की धमकी पर कांग्रेस की ओर से भी बयान आया है। राज्य के डेप्युटी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वरा ने कहा कि सिद्धारमैया सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री रहे हैं। वह हमारे कांग्रेस विधायक दल के
नेता हैं।
विधायकों के लिए वह (सिद्धारमैया) सीएम हैं। उन्होंने अपनी राय रखी है। इसमें गलत क्या है? हम (कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी) से खुशी हैं।
मैं एचडी कुमारस्वामी से बात करूंगा : सिद्धारमैया
'कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सिद्धारमैया उनके नेता हैंÓ....इस पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का बयान भी सामने आया और उन्होंने इसको लेकर मीडिया का घेराव किया है। उन्होंने कहा, 'आप (मीडिया) लोग हैं जो परेशानी पैदा करते हैं। आप एक व्यक्ति से पूछते हैं, फिर दूसरे व्यक्ति से और फिर तीसरे व्यक्ति से। कोई परेशानी नहीं है, मैं एचडी कुमारस्वामी से बात करूंगा।Ó
नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया कैंप की ओर से हो रहे हमलों से आहत होकर पद छोडऩे की धमकी दी है।
कांग्रेस विधायकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना नेता बताए जाने पर कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। मैं उसके लिए सही शख्स नहीं हूं...। अगर वे ऐसा ही करते रहना चाहते हैं, तो मैं पद छोड़ देने के लिए तैयार हूं। वे हद पार कर रहे हैं... कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रित करना चाहिए।
बता दें कि कुमारस्वामी का बयान ऐसे समय पर आया है जब सिद्धारमैया के समर्थक विधायकों ने उन्हें अपना सीएम बताया था। कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने सोमवार को सिद्धारमैया समर्थकों के बयान पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को इन सब मुद्दों को देखना होगा। मैं इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। यदि वे इन सबके साथ जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोडऩे के लिए तैयार हूं। वे सीमा रेखा लांघ रहे हैं...कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना होगा।Ó
उपमुख्यमंत्री ने कहा- इसमें गलत क्या है
इस बीच सीएम कुमारस्वामी के पद छोडऩे की धमकी पर कांग्रेस की ओर से भी बयान आया है। राज्य के डेप्युटी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वरा ने कहा कि सिद्धारमैया सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री रहे हैं। वह हमारे कांग्रेस विधायक दल के
नेता हैं।
विधायकों के लिए वह (सिद्धारमैया) सीएम हैं। उन्होंने अपनी राय रखी है। इसमें गलत क्या है? हम (कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी) से खुशी हैं।
मैं एचडी कुमारस्वामी से बात करूंगा : सिद्धारमैया
'कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सिद्धारमैया उनके नेता हैंÓ....इस पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का बयान भी सामने आया और उन्होंने इसको लेकर मीडिया का घेराव किया है। उन्होंने कहा, 'आप (मीडिया) लोग हैं जो परेशानी पैदा करते हैं। आप एक व्यक्ति से पूछते हैं, फिर दूसरे व्यक्ति से और फिर तीसरे व्यक्ति से। कोई परेशानी नहीं है, मैं एचडी कुमारस्वामी से बात करूंगा।Ó
No comments