Breaking News

गणतंत्र दिवस की तैयारियां, कलेक्टर ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

श्रीगंगानगर (एसबीटी न्यूज)। गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आज जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने अधिकारियों के साथ महाराजा गंगासिंह स्टेडियम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। नगरपरिषद अधिकारियों से कहा कि वे पूरे स्टेडियम में सफाई करवाएं। कहीं भी कोई कचरा आदि नहीं होना चाहिए। इसके अलावा पूर्व संध्या पर जो कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, उसके लिए सामुदायिक केन्द्र में भी व्यवस्था करवाएं। जिला कलेक्टर ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस को भी दिशा-निर्देश दिए। काफी देर तक स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

No comments