कातिलाना हमले के आरोपियों का रिमांड लेगी पुलिस
- एक आरोपी की रेलवे ट्रक पर मिली थी लाश
रायसिंहनगर। झोला छाप के घर एक मरीज को ड्रीप गलत लगाने की बात को लेकर एक युवक पर हुए जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।
पुलिस के अनुसार समीर कुरेशी पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने पंकज पुत्र हेतराम निवासी लिखमेवाला, इन्द्रजीत पुत्र दीपंचद धाणक निवासी वार्ड नम्बर 6 व विनोद उर्फ मक्कू पुत्र साधुराम निवासी वार्ड नम्बर 5 रायङ्क्षसहनगर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत में पेश करके रिमांड मांगा जायेगा। इस मुकदमे में चौथे आरोपी सतपाल पलम्बर की लाश रेलवे ट्रेक पर बरामद हुई थी। सतपाल के परिजनों ने अज्ञात जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन की जांच में अभी तक हत्या का मामला नजर नहीं आ रहा है।
रायसिंहनगर। झोला छाप के घर एक मरीज को ड्रीप गलत लगाने की बात को लेकर एक युवक पर हुए जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।
पुलिस के अनुसार समीर कुरेशी पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने पंकज पुत्र हेतराम निवासी लिखमेवाला, इन्द्रजीत पुत्र दीपंचद धाणक निवासी वार्ड नम्बर 6 व विनोद उर्फ मक्कू पुत्र साधुराम निवासी वार्ड नम्बर 5 रायङ्क्षसहनगर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत में पेश करके रिमांड मांगा जायेगा। इस मुकदमे में चौथे आरोपी सतपाल पलम्बर की लाश रेलवे ट्रेक पर बरामद हुई थी। सतपाल के परिजनों ने अज्ञात जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन की जांच में अभी तक हत्या का मामला नजर नहीं आ रहा है।
No comments