फुटबॉल के दीवाने अपने नेत्रहीन बेटे के लिये मां ने की लाइव कॉमेंट्री
साओ पाउलो। महाभारत में जिस तरह संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध का आंखों देखा हाल सुनाया था, उसी तरह फुटबॉल के दीवाने अपने नेत्रहीन और 'आटिस्टिकÓ बच्चे को स्थानीय टीम के मैचों का सजीव वर्णन सुनाया. सिल्विया ग्रेको और उनका 12 बरस का बेटा निकोलस साओ पाउलो की टीम पालमेइरास के बीच काफी मशहूर हो गए हैं. पिछले साल मां को टीवी पर दिखाया गया था जो दर्शक दीर्घा से एक मैच का आंखों देखा हाल अपने बेटे को सुना रही थी.
No comments