Breaking News

रोक के बावजूद वितरित ऋण का भौतिक सत्यापन करने में जुटा विभाग

- 590 किसानों में बांटा गया था 3.98 करोड़ का ऋण
श्रीगंगानगर। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक की रावला शाखा के तत्कालीन प्रबंधक द्वारा रोक के बावजूद ऋण वितरण करने के मामले में भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बैंक के अधिकारी भौतिक सत्यापन के तहत यह जानने में जुटे हैं कि जिन किसानों में ऋण वितरित किया गया, वे वास्तव मेें हैं या नहीं?
बैंक अधिकारियों ने बताया कि ऋण वितरण की जानकारी उजागर होने के बाद अब तक तत्कालीन प्रबंधक साहबराम सोमटा को निलम्बित किया जा चुका है। बैंक के तीन अधिकारियों को भी 16 सीसी का नोटिस देते हुए जवाब-तलबी की गई है। इसके साथ ही सोमटा द्वारा वितरित किए गए ऋण और उसे लेने वाले किसानों का भौतिक सत्यापन दो अधिकारियों से करवाया जा रहा है। सहायक अधिशाषी अधिकारी उमाराम सहारण और लालचंद पूनिया को भौतिक सत्यापन के लिए निर्देशित किया गया है। बैंक प्रबंधन ने बताया कि तत्कालीन प्रबंधक साहबराम सोमटा ने रोक के बावजूद 590 किसानों में 3.98 करोड़ रुपए का ऋण वितरण कर दिया था। भौतिक सत्यापन इसलिए करवाया जा रहा है ताकि वितरित किए गए ऋण और उसे लेने वाले किसानों के बारे में वास्तविक जानकारी मिल सके।

No comments