Breaking News

गैस एजेंसी कार्यालय में पांच लाख की चोरी

- सीसीटीवी फुटेज से तलाश
जोधपुर। शहर के यूआईटी क्वार्टर मसूरिया क्षेत्र में स्थित एक गैस एजेंसी के कार्यालय में आधी रात्रि को सैंधमारी करके अज्ञात चोर अलमारी में रखी करीब पांच लाख की नकदी चुराकर ले गए। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया है।
गुरूवार को देवनगर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 11 रूपरजत सरोवर पाल रोड निवासी गिरीश पुत्र पुरूषोतम गुप्ता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक गैंस एजेंसी हनुमान पुरूषोत्तम एचपी गैस के नाम से कार्यालय 21 बी यूआईटी क्वार्टर मसूरिया में आया हुआ है। 22 जनवरी की रात्रि को दस बजे के करीब वह अपने ऑफिस के ताले लगाकर चौकीदार मानाराम के आने पर चला गया।
सुबह पौने पांच बजे के करीब आया कि उसकी गैस एजेंसी के कार्यालय के ताले टूटे हुए है और अन्दर सामान बिखरा पड़ा है।
जिस पर वह कार्यालय पहुंचा और संभालने पर कार्यालय के लॉकर में 4 लाख 90 हजार रूपये की राशि गायब मिली। देवनगर थाने के एएसआई सुखराम जांच कर रहे है।

No comments