Breaking News

वाट्स एप ने वेब वर्शन के लिए पीआईपी फीचर जारी किया

सैन फ्रांसिस्को। आईओएस और एंड्रायड के बाद फेसबुक की स्वामित्व वाली मैसेंजिंग एप वाट्स अप ने अब 'पिक्चर इन पिक्चर (पीआईपी) मोडÓ को वेब यूजर्स के लिए जारी किया है, जहां वे चैट विंडो के अंदर बिना किसी थर्ड पार्टी के पेजों या एप्स को खोले वीडियोज देख सकेंगे। वाट्स एप को ट्रैक करनेवाली एक फैन वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो की रविवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह फीचर 0.3.2041 अपडेट के हिस्से के रूप में दिया जा रहा है, जिसमें नए सुधार और सुरक्षा अपडेट्स होंगे। पिछले वेब वर्शन में मैसेंङ्क्षजग एप ने साझा किए गए वीडियोज देखने के लिए पीआईपी फीचर जारी किया था। रिपोर्ट में कहा गया कि अब वाट्स एप ने आखिरकार वेब प्लेटफार्म के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य स्ट्रीमेबल पर होस्टेड वीडियोज के लिए पीआईपी फीचर होगा।

No comments