Breaking News

मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए पॉलिटिकल कनेक्शन पर सेबी की नजर

मुंबई। कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने आम चुनाव से पहले शेयर बाजारों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग न होने देने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। घटनाक्रम से वाकिफ तीन लोगों ने बताया कि इस साल सेबी की जांच का फोकस कथित पॉलिटिकली एक्सपोज्ड पर्संस और 2018 में उनकी ओर से किए गए ट्रांजैक्शंस पर है। ऐसे व्यक्ति को पीईपी माना जाता है, जो किसी प्रमुख सार्वजनिक पद पर हो। सांसद, बड़ी पार्टियों के नेता, सीनियर ब्यूरोक्रेट और सरकारी एजेंसियों के प्रमुख भी इसके दायरे में आते हैं। ऐसे लोगों के सीधे संपर्क में रहने वाले भी इस कैटिगरी में आते हैं।

No comments