Breaking News

सदर बाजार में दुकानों में घुसे चोर, नगदी चुराई

श्रीगंगानगर। सदर बाजार में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। अज्ञात चोर दुकानों से नगदी चुरा कर ले गये। कोतवाली पुलिस ने आज सुबह मौका मुआयना किया। आज दोपहर तक दोनों घटनाओं का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार छत के रास्ते घुसे चोरों ने 46 सदर बाजार स्थित  शिव शंकर रेडीमेड व इसके पास ही स्थित जय भवानी ट्रेडिंग कम्पनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह दुकानदार, दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। शिव शंकर रेडीमेड के संचालक अशोक कुमार ने बताया कि चोर छत के रास्ते से भीतर घुसे हैं। गल्ले में रखी करीब 30 से 35 हजार रुपए की नगदी चोर ले गये। इसी तरह कॉस्मेटिक की दुकान जय भवानी से भी चोरों ने गल्ले से नगदी चुराई है। एक और दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि उनका होलसेल का काम है।  ऐसे में सामान चोरी होने का पता नहीं चलता। नगदी जरूर चोरी हुई है।
दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने सुबह कोतवाल पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौका मुआयना करके चली गई। गौरतलब है कि चोरी लगातार वारदातों से व्यापारियों में रोष फैला हुआ है। कुछ समय पूर्व स्वामी दयानंद मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों में एक साथ चोरी की वारदातें हुई थी, लेकिन यह चोर आज तक नहीं पकड़े गये।

No comments