टिंबर कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ स्वाहा
भवानीमंडी। राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में देर रात एक टिंबर कारखाने के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. जिससे कारखाने में रखी लाखों रुपए की लकड़ी, प्लाई व लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया गया, लेकिन भवानीमंडी नगर पालिका की दमकल से भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो झालावाड़, झालरापाटन, पिडावा सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश के आसपास के शहरों से आधा दर्जन से ज्यादा दमकल मौके पर बुलाई गई. जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार भवानीमंडी कस्बे के संस्कृत स्कूल के समीप शहर के टिंबर व्यवसायी धनराज शांतिलाल पिरोदिया का गोदाम है.
No comments