पुलिस के टॉर्चर से बचने के कबूली थी स्पॉट फिक्सिंग की बात: श्रीसंत
नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत ने बुधवार को सर्वोच्च अदालत से कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यातना से बचने के लिए 2013 में ढ्ढक्करु स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली थी। श्रीसंत ने जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच को बताया कि दलालों ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में घसीटने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें फंसे नहीं थे। श्रीसंत पर इस विवाद के चलते आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है। श्रीसंत की बात को साबित करने के लिए उनके वकील ने श्रीसंत और बुकी (सटोरिए) के बीच मलयालम में हुई बातचीत का अनुवाद अदालत को बताया।
No comments