ट्रेलर की टक्कर से ट्रॉली पर बैठे युवक की मौत
- हादसे में मृतक का भाई घायल
हनुमानगढ़। टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर गांव मैनावाली के निकट आज सुबह ट्रेलर की टक्कर से ट्रेक्टर-ट्रॉली पर बैठे एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में मृतक का छोटा भाई घायल हो गया। घायल को टाउन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एएसआई मुंशी खां ने बताया कि हादसे में लखूवाली निवासी शाह सवार उर्फ निक्का पुत्र यासीन खां की मौत हो गई। निक्का व उसका भाई साहब अली ट्रेक्टर पर नरमा लाद कर मंडी में लेेकर आ रहे थे।
साहब अली ट्रेक्टर चला रहा था, जबकि निक्का ट्रॉली में नरमे के ऊपर बैठा था। गांव मैनावाली के निकट रावतसर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। ऐसे में ट्रॉली पलट गई और निक्का नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में निक्का का भाई साहब अली बुरी तरह से घायल हो गया। उसे एम्बूलैंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। टाउन हॉस्पीटल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चला कर दुर्घटनाकारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
हनुमानगढ़। टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर गांव मैनावाली के निकट आज सुबह ट्रेलर की टक्कर से ट्रेक्टर-ट्रॉली पर बैठे एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में मृतक का छोटा भाई घायल हो गया। घायल को टाउन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एएसआई मुंशी खां ने बताया कि हादसे में लखूवाली निवासी शाह सवार उर्फ निक्का पुत्र यासीन खां की मौत हो गई। निक्का व उसका भाई साहब अली ट्रेक्टर पर नरमा लाद कर मंडी में लेेकर आ रहे थे।
साहब अली ट्रेक्टर चला रहा था, जबकि निक्का ट्रॉली में नरमे के ऊपर बैठा था। गांव मैनावाली के निकट रावतसर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। ऐसे में ट्रॉली पलट गई और निक्का नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में निक्का का भाई साहब अली बुरी तरह से घायल हो गया। उसे एम्बूलैंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। टाउन हॉस्पीटल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चला कर दुर्घटनाकारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
No comments