Breaking News

रोडवेज-ट्रेलर में भिड़न्त, आधा दर्जन यात्री घायल

पीलीबंगा। सूरतगढ़ मार्ग पर आज सुबह ट्रेलर व रोडवेज बस की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार रोडवेज बस बीकानेर से लुधियाना जा रही थी। सूरतगढ़-पीलीबंगा मार्ग पर गांव अमरपुरा फाटक के निकट सामने से आ रहे ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी। धुंध के कारण हुए हादसे में बस चालक सहित आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग करके यातायात व्यवस्था बहाल करवाई। पुलिस ने बताया कि हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थी।

No comments