कोबरापोस्ट ने ष्ठ॥स्नरु पर 31 हजार करोड़ रुपये के लोन फर्जीवाड़े का आरोप लगाया
नई दिल्ली/मुंबई। न्यूज पोर्टल कोबरापोस्ट ने आरोप लगाया है कि दीवान हाउजिंग फाइनैंस कॉर्पोरेशन ने 31 हजार करोड़ के संदिग्ध लोन प्रमोटरों से जुड़ी इकाइयों को दिए और वही इसके आखिरी लाभार्थी हैं। हालांकि, कंपनी के चेयरमैन कपिल वाधवान ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया। उन्होंने कहा कि सारे लेनदेन कानूनन सही हैं। कोबरापोस्ट के आरोप के मुताबिक, डीएचएफएल के मालिक वाधवान परिवार ने लिस्टेड कंपनी से 'पास थ्रूÓ एंटिटीज के जरिये कर्ज लिया और विदेश में करीब 4,000 करोड़ की संपत्ति तैयार की।
No comments