28 फरवरी से पूर्व तबादले निपटाने के निर्देश
- लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने राज्यों को लिखी चि_ी
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है। यह पत्र उन्हें 2019 के लोकसभा के आम चुनावों के मद्देनजर तबादले और तैनाती को लेकर लिखा गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में सरकारों के पांच सालों का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह 28 फरवरी तक अधिकारियों का तबादला और तैनाती का काम निपटा लें। माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आम चुनावों के साथ ही राज्यों के चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है। यह पत्र उन्हें 2019 के लोकसभा के आम चुनावों के मद्देनजर तबादले और तैनाती को लेकर लिखा गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में सरकारों के पांच सालों का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह 28 फरवरी तक अधिकारियों का तबादला और तैनाती का काम निपटा लें। माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आम चुनावों के साथ ही राज्यों के चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा।
No comments