Breaking News

फेसबुक पर हुई महिला से दोस्ती, मुंबई के शख्स ने गंवा दिए 2.53 करोड़

नई दिल्ली। फेसबुक, अनजान लोगों से दोस्ती करने का सबसे बड़ा जरिया बन गया है लेकिन कई लोगों के लिए यह नई तरह की मुसीबत भी है। यदि आप भी फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती करते हैं और उनकी बातों में आकर मदद करने का वादा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मुंबई के एक शख्स को विदेशी महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया है और उसने 2.53 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं।
यह पूरा मामला मुंबई का है और थाइलैंड से जुड़ा है। दरअसल मुंबई के ठाणे का रहने वाले एक शख्स के साथ यह थोखाधड़ी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़त शख्स थाइलैंड वाणिज्य दूतावास में काम करता है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़त व्यक्ति साल 2017 में पत्नी और बच्चों के साथ थाइलैंड गया, वहां से वापस भारत आने के बाद फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक महिला से हुई और उसी महिला ने उससे 2.53 करोड़ रुपये ठग लिए।

No comments