Breaking News

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की टीम

-बुलाया 17 हज़ार रन बनाने वाला खिलाड़ी
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में डेरेल मिचेल और ब्लेयर टिकनर को शामिल किया है. इन दोनों खिलाडिय़ों को अभी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करना बाकी है. मिचेल टीम का हिस्सा सभी तीनों मैचों के लिए होंगे वहीं टिकनर सिर्फ आखिरी मैच में टीम से जुड़ेंगे. इस दौरान वह लॉकी फग्र्युसन की जगह लेंगे. मिचेल ने घरेलू क्रिकेट और न्यूजीलैंड ए की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया है इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है, वहीं टिकनर भी शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 12 विकेट झटके हैं. सेलेक्शन के बारे में बातचीत करते हुए न्यूजीलैंड के सेलेक्टर गेविन लारसन ने कहा, डेरेल ने बैट से अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही अच्छी गेंदबाजी भी की है. वहीं बात करें ब्लेयर टिकनर की तो वह अच्छी पेस के साथ गेंद फेंकते हैं. कप्तान केन विलियमसन की भी टीम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद वापसी हो रही है. उन्हें टीम में हेनरी निकल्स की जगह शामिल किया गया है. डग ब्रेसवेल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डग ब्रेसवेल के रीप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. उन्हें इस टीम में भी बरकरार रखा गया है. दोनों मिचेल और टिकनर ने न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया है. मिचेल ने 192 फस्र्ट क्लास, 128 लिस्ट ए और 149 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17,000 रन बनाए हैं और 200 विकेट झटके हैं. वहीं, दूसरी ओर टिकनर ने 35 फस्र्ट क्लास मैच, 25 लिस्ट ए मैच और 28 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 166 विकेट झटके हैं.

No comments