टी-20 वल्र्ड कप में भारत-पाक भिड़ंत पक्की नहीं
-रैंकिंग्स ने टाला महामुकाबला
नई दिल्ली। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वल्र्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को देखने की मंशा पाले बैठे दोनों देशों के असंख्य फैंस को इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने थोड़ा निराश किया है। दरअसल, क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने मंगलवार को 2020 में होने वाले वल्र्ड टी20 का कार्यक्रम जारी किया। भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया की शीर्ष 8 टीमें पुरुषों के टी20 वल्र्ड कप के सुपर 12 राउंड में सीधे खेलने का हक पा चुकी हैं। (यहां जानें- भारत कब किससे भिड़ेगा) इस राउंड में खेलने वाली 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।
नई दिल्ली। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वल्र्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को देखने की मंशा पाले बैठे दोनों देशों के असंख्य फैंस को इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने थोड़ा निराश किया है। दरअसल, क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने मंगलवार को 2020 में होने वाले वल्र्ड टी20 का कार्यक्रम जारी किया। भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया की शीर्ष 8 टीमें पुरुषों के टी20 वल्र्ड कप के सुपर 12 राउंड में सीधे खेलने का हक पा चुकी हैं। (यहां जानें- भारत कब किससे भिड़ेगा) इस राउंड में खेलने वाली 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।
No comments