Breaking News

जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नई दिल्ली। झज्जर के बहादुरगढ़ हलके में एक जूता फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग फैक्ट्री की बेसमेंट से शुरू हुई और देखते ही देखते पहली मंजिल तक जा पहुंची. गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री के सबसे ऊपरी हिस्से में 5 कर्मचारी मौजूद थे. जिन्हें फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर नीचे उतार लिया, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था. बता दें कि बहादुरगढ़ के मॉडल इंडस्ट्रियल एरिया पार्ट 1 के प्लाट नम्बर 2431 में स्थित श्री गंगाधर इंटरप्राइजेज नाम की फैक्ट्री है. सुबह के समय शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग फैक्ट्री के बेसमेंट में लगी, बेसमेंट में फैक्ट्री मालिक ने अपना गोदाम बना रखा है, जहां पर तैयार और कच्चा माल रखा हुआ था. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाडिय़ां मौके पर जुटी हुई है, लेकिन बेसमेंट में आग होने के कारण वहां तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

No comments