
नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय में गुरूवार को हुए एक हादसे में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब लोग ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान सभी तेज रफ्तार से जा रही कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के लखमिनियाँ स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग के समीप हुआ. घटना में मारे गये लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस मामले की जांच को जुटी है.
No comments