Breaking News

दुकान व मकानों में चोरों ने लगाई सेंध

- 24 घंटे में तीन मामले दर्ज
जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्ररेट के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने दुकान व दो मकानों में सेंध लगाकर वहां से हजारों गहने, नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अलग अलग प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ की है।
गुरूवार को पुलिस ने बताया कि पाल गांव बोरानाडा निवासी चन्द्रप्रकाश पुत्र रामेश्वरलाल की एक परचूनी सामान की दुकान पाल गांव में ही आई है। अज्ञात चोरों ने गुजरी रात को उसकी दुकान के पिछवाड़े से पत्थरों को निकाल कर वहां से सामान और कुछ नगदी चुराकर ले गए। बोरानाडा पुलिस इस बारे में तफ्तीश कर रही है। दूसरी तरफ मोहन नगर ए बीजेएस के रहने वाले मनोजपाल सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि रात्रि को उसके मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर कीमती सामान चुराकर ले गए। महामंदिर पुलिस थाने के एसआई सल्लू खां इसकी जांच कर रहे है। वहीं न्यू चांदपोल रोड़ बकरामंडी माहेश्वरी बगेची के पास रहने वाले पंकज परिहार पुत्र स्व. गिरजाप्रसाद परिहार ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके घर में सैंधमारी करके कीमती सामान चुराकर ले गए। खांडा फलसा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

No comments