Breaking News

कांग्रेस नेता ने कहा-टैक्सपेयर की आवाज को दबा नहीं सकते अनिल अंबानी

नई दिल्ली। राफेल डील के मामले में लगे आरोपों के बाद रिलायंस डिफेंस द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि अनिल अंबानी टैक्सपेयर की आवाज को दबा नहीं सकते. उन्होंने कहा कि इस तरह का नोटिस भेजने से साफ जाहिर होता है कि इस सौदे में कुछ तो गड़बड़ है. शेरगिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, 'मुझे और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भेजे जा रहे नोटिस यह बताने के लिए काफी हैं कि राफेल सौदे में कोई बड़ी समस्या है. जयवीर शेरगिल ने कहा, 'बीजेपी और उनके समर्थकों को यह समझना होगा कि लोकतंत्र में ऐसे नोटिस भेजकर गंभीर सवालों पर मुंह बंद नहीं किया जा सकता. आप देश में किसी भी पार्टी या टैक्सपेयर की आवाज को दबा नहीं सकते.

No comments